कार के नंबर पर काटा बिना हेल्मेट का चालान

 

लखनऊ। कार के नंबर पर बिना हेल्मेट बाइक चलाने का चालान कट गया। कार मालिक के घर चालान रसीद पहुंची तो हड़कंप मच गया। 500 रुपये के चालान रसीद में दिख रही फोटो बाइक की थी। जिसका चालान 5 मई 2020 को रकाबगंज के अंबरगंज के पास कटा।
ऐसे में कार का नंबर बाइक पर लिखाकर चलाया जा रहा है। प्रदीप श्रीवास्तव कहा कि उनके पास बाइक नहीं है। ऑल्टो कार नंबर यूपी 32 एफजेड 0773 उनके पास है। इस नंबर को कोई दो पहिया वाहन पर लिखाकर चल रहा है। ऐसे में कोई घटना होगी तो कौन जिम्मेदार होगा। इस सवाल को लेकर पीडि़त कार मालिक आरटीओ को एक पत्र लिखकर बाइक सवार को पकडऩे और चालान रसीद को खत्म करने की बात कही है। खासबात यह है कि चालान रसीद कार मालिक के घर के पते पर एक साल बाद पहुंची।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से मिलेगी राहत
आरटीओ प्रशासन आरपी द्विवेदी बताते है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट इसीलिए हर वाहनों के लिए अनिवार्य की गई है। ताकि वाहन के नंबरों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके। यहीं नहीं कोई भी नंबर बदलकर वाहन नहीं चला सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments