साल का पहला सूर्य ग्रहण आज

साल का पहला सूर्य ग्रहण आज
     नई दिल्ली (डीवीएनए)। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण का प्रभाव पूरे संसार पर होता है. हर किसी को इसके अच्छे-बुरे प्रभाव झेलने पड़ते हैं. ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लगेगा. सूर्य ग्रहण आज दोपहर 1.42 बजे से शुरू होकर शाम 06.41 बजे समाप्त होगा. 
      खास बात ये है कि ये ग्रहण वलयाकार होगा. जब सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है और सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है. इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहते हैं. 
       आज ही शनि जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या भी है. ये सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि शनि जयंती पर ग्रहण का योग करीब 148 साल बाद बन रहा है. इससे पहले शनि जयंती पर सूर्य ग्रहण 26 मई 1873 को हुआ था. जानकारी के मुताबिक भारत में पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा

Post a Comment

0 Comments