9 से 18 जून तक मेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियान

9 से 18 जून तक मेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियान

उन्नाव (डीवीएनए)। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ हो रहे 09 से 18 जून तक मेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार ने गांव का सौन्दयीकरण करने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों में रहे 09 से 18 जून तक मेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियान चलाया जायेंगा इसी के तहत जनपद उन्नाव में भी प्रत्येक राजस्व ग्रामों में साफ-सफाई, प्लास्टिक का एकत्रीकरण, कम से कम दो कम्पोस्ट गडढो का निर्माण जिसमें कूड़ा आदि का एकत्रीकरण किया जायेगा एवं चोक नालियों आदि की साफ-सफाई आदि का कार्य कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रारम्भ होने के पश्चात् जनपद उन्नाव की समस्त 1040 ग्राम पंचायतों के समस्त 1682 राजस्व ग्रामों की न्याय पंचायतवार रोस्टर बनवाकर साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन (सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचिंग पाउडर, चूने आदि का छिड़काव) अनवरत कराया जा रहा है। जिसकी फोटोग्राफ जनपद के सम्बन्धित विभिन्न व्हाटस्अप गु्रपों पर प्रेषित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments