मुस्लिम युवा राशन, रक्तदान व ऑक्सीजन सिलिंडर के जरिए कर रहे हैं जनता की मदद

गोरखपुर-डीवीएनए। कोरोना महामारी की मार सबसे ज्यादा गरीब तबके पर पड़ी है। रोजी रोजगार का संकट है। कोरोना कर्फ्यू ने जिन्दगी बेपटरी कर दी है। ऐसे कठिन समय में लोग एक दूसरे की मदद कर इंसानियत का संदेश दे रहे हैं। इस काम में शहर के मुस्लिम युवा व संस्थाएं भी पीछे नहीं हैं। हकीकी जरूरतमंदों में खामोशी के साथ राशन, दवा, ऑक्सीजन सिलिंडर, रक्तदान व अन्य जरूरत का सामान मुहैया करवा दुआ हासिल कर रहे हैं।
लाल जामा मस्जिद गोलघर कमेटी की ओर से लॉकडाउन में करीब दौ सौ जरूरतमंद परिवारों में एक माह का राशन पहुंचाया जा चुका है। राशन पहुंचाने में सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखा गया है। कमेटी के हाजी कमाल अहमद, हाफिज जाकिर हुसैन, फेरहाजुल सेराज जेम्स, हाजी आरिफ, सैन्की सिद्दीकी, आफाक अहमद, इमाम अली आदि ने बताया कि मदद का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
गौसे आजम फाउंडेशन की गोरखपुर शाखा सिधारीपुर, पिपरापुर, रहमतनगर, खोखर टोला, मियां बाजार, निजामपुर के जरूरतमंद परिवारों में राशन बांट रही है। जिलाध्यक्ष समीर अली, महासचिव हाफिज मो. अमन, मो. जैद, मो. रियाज, मो. जैद चिंटू, मो. आसिफ, मो. अमान, सैफ अली अंसारी, मो. फैज शहर के कई क्षेत्रों में हकीकी जरूरतमंदों को राशन बांटकर दुआ हासिल कर रहे हैं।
अल फलाह एजुकेशनल एंड वलफेयर सोसाइटी गोरखनाथ के सचिव अफरोज अहमद, अली अहमद, डॉ. अदील अख्तर, काजी अब्दुर्रहमान, मुनाजिर हुसैन, मो. जुबैर, सरफराज आलम, मो. फैजान, मो. कामरान, हारिस फिरोज, प्रियंका, गेविंद, प्रतिभा करीब 25 दिनों से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर, फ्लो मीटर, आईबी स्टैंड निशुल्क मुहैया करवा रहे हैं। जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए सोसाइटी ने हेल्प लाइन नम्बर 8299806545 भी जारी किया है।
वहीं हमदर्द सोसाइटी जाहिदाबाद के नेहाल अहमद, मो. जमीर अहमद, अतहर खान, शम्स अनवर, कमरुल हसन, मो. जाहिद, मो. अजीम, शहजाद अहमद, सैयद आसिम हुसैन, फराज अहमद, सेराज अहमद, नूर मोहम्मद, मो. अहसन, मो. अखलाक हकीकी जरूरतमंदों में राशन पहुंचाने के साथ रक्तदान भी कर रहे हैं। अली गजनफर शाह ने बताया कि अली बहादुर शाह वलफेयर कमेटी भी जरूरतमंदों में राशन मुहैया करवा रही है। ईद तक लोगों की मदद की गई है। आगे भी मदद का सिलसिला चलेगा।
वहीं जमुनहिया बाग के नूर मोहम्मद, इमरान अहमद, मकसूद, सरवर आलम, आसिफ अली जरूरतमंद अस्सी परिवारों में राशन पहुंचा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments