कोरोना से मौत पर आर्थिक मदद लेने आवेदनों की आई बाढ़

जगदलपुर।  कोरोना से हो रही मौतों के बाद अब परिजन प्रशासन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने आवेदन सौंप रहे हैं, ऐसे आवेदन बहुसंख्य में प्राप्त हो रहे हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई प्रावधान है ही नहीं कि कोरोना से होने वाली मौत के बाद परिजनों को आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाए, अधिकारियों के मुताबिक मृतकों के आश्रित नियमों का हवाला देते हुए आवेदन सौंप रहे हैं। जबकि भारत सरकार की ओर से कोरोना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता अनुदान प्रदाय करने के संबंध में अब तक किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है।  

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव की ओर से जारी किए गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना से मौत के बाद आश्रितों के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए जाने से संबंधित आवेदनों पर विचार न किया जाए। विदित हो कि इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई है, जिसमें न्यायालय ने केंद्र सरकार से इस पर जवाब मांगा है। 

Post a Comment

0 Comments