लॉकडाउन से संक्रमण पूरी तरह से समाप्त तो नहीं हुआ, पर काफी हद तक आई कमी

महासमुंद। लॉकडाउन के परिणाम जिले के लिए काफी अच्छे रहे। इस दौरान कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त तो नहीं हुआ है लेकिन इसमें काफी हद तक कमी आई है।मई महीने में जिले के कोरोना संक्रमण पर नजर डालें तो संक्रमण दर 16.10 फीसदी है, जबकि अप्रैल महीने में पॉजीटिविटी रेट 28.59 प्रतिशत थी।

इस महीने 22 मई की स्थिति में महासमुंद जिले में सर्वाधिक 44470 लोगों की कोविड-19 जांच अलग-अलग माध्यम से की गई। इसमें से कुल 7162 पॉजीटिव मिले। लेकिन चिंता का विषय यह है कि मई महीने के इन 22 दिनों में ही 77 लोग दम तोड़ चुके हैं, जो पिछले महीने हुई मौतों की संख्या से 7 कम है। पिछले महीने 30 दिनों में 84 मौतें जिले में हुई थी। महासमुंद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मतलब जिले में पॉजिटिव मरीज मिलने से कहीं ज्यादा रिकवर होने वालों की संख्या सामने आ रही है। मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च महीने में जहां रिकवरी रेट 15.99 फीसदी थी, वहीं अप्रैल महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 71.61 पहुंच गया था। वहीं मई महीने में रिकवरी रेट 121.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments