ब्लैक फंगस को रोकने के लिए कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों से कर रहे संपर्क

बैतूल। जिले में ब्लैक फंगस का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्कता के साथ काम में जुटा हुआ है। जिले के सभी संदिग्ध अथवा संक्रमित ऐसे कोविड रोगी जो स्वस्थ्य हो गए हैं उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने ब्लैक फंगस की रोकथाम की रोकथाम करने के लिए कोविड कमांड कंट्रोल रूम का उपयोग प्रारंभ करा दिया है। यहां पर कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों के माध्यम से उन सभी कोरोना मरीजों से संपर्क करने का कार्य प्रारंभ यिा गया है जो स्वस्थ हो चुके हैं।

इतना ही नहीं जिले में कोरोना किल अभियान में जुटे अमले को भी गांवों में कोरोना संदिग्धों से ब्लैक फंगस के लक्षणों की जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि कोविड कमांड कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहता है। यहां पर होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन चर्चा की जाती है। इसके साथ ही अब कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके सभी मरीजों से ब्लैक फंगस के लक्षणों की भी जानकारी लेना प्रारंभ कर दिया है।  

Post a Comment

0 Comments