झोंपड़ी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी बनीं BJP विधायक

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक महिला उम्मीदवार की जीत की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। 

सालतोरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतकर आईं दिहाड़ी मजदूर की पत्नी 30 वर्षीय चंदना बाउरी के लिए बधाई भरे ट्वीट डाले जा रहे। 

उन्होंने 4,000 वोटों से तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट संतोष कुमार मंडल को मात दी है। एक झोपड़ी में रहकर गुजरा करने वालीं चंदना बाउरी की जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है।

चंदना बाउरी की ओर से चुनाव के लिए सौंपे गए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल 31,985 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 30,311 रुपये की दौलत है। इसके अलावा उनके पास तीन गाय और तीन बकरियां हैं। तीन बच्चों की मां चंदना बाउरी के पति घर बनाने वाले एक मजदूर के तौर पर काम करते हैं। 


 

Post a Comment

0 Comments