बस्तर तक संचालित मात्र दो यात्री ट्रेन 23 मई तक स्थगित हुई

जगदलपुर। ईको रेलवे के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी के जारी आदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बस्तर तक संचालित हो रही दोनों यात्री ट्रेनों को रद्द घोषित कर 23 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। ज्ञात हो कि बीते साल कोरोना संकट के कारण 25 मार्च को रोकी गई यात्री ट्रेनों के पहिए पूरे 01 साल तक थमे रहे। 20 अप्रैल को हीराखंड के पुन: परिचालन का आदेश दिया गया था। 15 दिन चलकर ट्रेन फिर से रोक दी गई है। अब बस्तर और सीमाई प्रांत ओडिशा के लोगों का संपर्क ट्रेन के जरिए दूसरे इलाकों से पूरी तरह कट गया है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन 07 मई से 22 मई तक के लिए स्थगित की गई है। जबकि भुवनेश्वर से चलकर जगदलपुर तक आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस 08 मई से 23 मई तक के लिए स्थगित रहेगी। इसके अलावा इको रेलवे के अंतर्गत परिचालित होने वाली कुल 06 यात्री ट्रेनों का परिचालन फिलहाल स्थगित किया गया है। कोरोना संक्रमण के बदलते हालात को ध्यान में रखते हुए इन यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर अगला निर्णय रेलवे के अधिकारी लेंगे। 

Post a Comment

0 Comments