क्या 2020 तक नौकरी करने वालों को सरकार देगी 1,20,000 रुपये देगी?, जानिए सच

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा गया है कि वर्ष 1990 से 2020 के बीच काम करने वाले कर्मियों को सरकार बड़ी राशि देने जा रही है. 

भारत सरकार के लोगो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में श्रम मंत्रालय का नाम लेकर दावा किया जा रहा है कि ऐसे कर्मी मंत्रालय की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये पाने का अधिकार रखते है. 

PIB यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से ट्वीट कर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई गई है.

PIBFactCheck ने अपनी ट्वीट में लिखा है, “वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में 1990 से 2020 के बीच काम करनेवाले कर्मियों को श्रम मंत्रालय से 1,20,000 रुपये पाने का अधिकारी बताया गया है. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और मंत्रालय की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.” लोगों को इस तरह के फ्रॉड करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.


 

Post a Comment

0 Comments