महापुरुषों के कथनों से अपने आपको जोड़ लें तो उनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं होगा: लक्ष्य

जौनपुर। कमांडर राजकुमारी कौशल ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत जिला जौनपुर के गांव गौसपुर का दौरा किया और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपिता महामना ज्योतिबा राव फुले जी की 194 जयंती के अवसर पर बहुजन समाज के लोगों के साथ सामाजिक चर्चा की। 

बहुजन समाज का इतिहास महापुरुषों के संघर्ष से भरा हुआ है | उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के लिए अपना पूरा का पूरा जीवन न्योछावर कर दिया और कट्टरपन्थियों से दो  दो हाथ किये ताकि बहुजन समाज के लोगों को भी मानवीय जीवन मिल सके, उन्ही महापुरुषों में से एक थे राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले | अगर बहुजन समाज के नेता महापुरुषों के कथनों से अपने आपको जोड़ लें तो उनकी कथनी और करनी में फर्क नहीं होगा, क्योंकि महापुरुषों की कथनी और करनी में कभी भी फर्क नहीं रहा, यह बात लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने अपने सम्बोधन में कही। 

इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल, अनारा, निर्मला, काजल, उषा देवी, अर्चना, कंचन, किरण, चंद्रेश, रामयाद, जितेंद्र कुमार बंसल, मुकेश कुमार, अर्जुन, रंजीत, भीम ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

0 Comments