कलयुगी पुत्र ने लकड़ी से संघातिक वार कर की अपने पिता एवं दादी की हत्या

धतरी। थाना मगरलोड चौकी करेली बड़ी अंतर्गत ग्राम चंदना में दिनांक 13/04/2021 की रात्रि 11.30 बजे कलयुगी पुत्र महेश कुमार वर्मा ने अपने घर में पानी पीने के लिए दरवाजा खोलने के लिए बोला, उसकी मां को दरवाजा खोलने में देरी होने की मामूली बात पर अपने पिता, दादी एवं मां से विवाद झगड़ा करने लगा और आवेश में आकर वहीं पड़े लकड़ी के खूंट एवं बक्ता से उनके सिर में प्राणघातक वार कर दिया, जिससे उसकी दादी त्रिवेणी बाई वर्मा एवं पिता पन्ना लाल वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड में आरोपी महेश कुमार वर्मा के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मगरलोड एवं चौकी प्रभारी करेली बड़ी तत्काल ग्राम चंदना पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किए तथा घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने घटनास्थल से भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने तथा आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त लकड़ी के खूंट, बक्ता एवं अन्य भौतिक साक्ष्य को एकत्रित करते हुए शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम हेतु रवाना किया गया। प्रारंभिक विवेचना में ज्ञात हुआ कि आरोपी घटना घटित करने के बाद तत्काल साड़ी पहनकर भाग गया, जिसकी पतासाजी हेतु डॉग स्क्वाड की मदद ली गई।

थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक प्रणाली वैद्य के नेतृत्व में थाना मगरलोड एवं चौकी करेली बड़ी से संयुक्त टीम गठित कर आस-पास के गांव में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी महेश कुमार वर्मा भागने के लिए जिस रास्ते का उपयोग किया, उसे डॉग के द्वारा पहचान करते हुए भागने के रास्ते में गांव के बाहर के खेत से आरोपी द्वारा छोड़े गए साड़ी को बरामद किया गया। आरोपी की पता तलाश के दौरान अभनपुर के ग्राम सातपारा में आरोपी के छिपने की मुखबिर सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी महेश कुमार वर्मा को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में आवेश में आकर मामूली बात पर लकड़ी के खुंट एवं बत्ता से अपनी दादी त्रिवेणी बाई वर्मा एवं पिता पन्ना लाल वर्मा के सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या करना स्वीकार किया। विवेचना क्रम में प्रार्थी-गवाहों के कथन, आरोपी के अपराध स्वीकारोक्ति, मेमोरेंडम कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी महेश कुमार वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय पन्नालाल वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम चंदना चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी

संपूर्ण कार्यवाही एवं चंद घंटो के भीतर आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक प्रणाली वैद्य, चौकी प्रभारी करेली बड़ी उप निरीक्षक संतोष कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल निषाद, प्रधान आरक्षक उत्तम निषाद, दिलेश्वर कुजुर, आरक्षक मनोहर गायकवाड़, बलराम सिन्हा, संतोष यादव, फगेन्द्र साहू एवं खोलेश्वर रावत का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments