इमरजेंसी को लेकर राहुल गांधी ने मानी अपनी दादी की गलती

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को गलत ठहराया है।  

विपक्षी दल आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी को तानाशाह बताते रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी कभी इस विषय पर नहीं बोले। 

बता दें कि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बुधवार को प्रो. कौशिक बसु के साथ वर्चुअल डिस्कशन में राहुल ने कहा कि इमरजेंसी एक गलती थी। हालांकि वे मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल की उससे तुलना कर रहे थे।

आपको बता दें कि देश में 21 महीने के लिए आपातकाल लगा दिया गया था। यह 25 जून 1975 को लागू किया गया था और 21 मार्च 1977 को हटा दिया गया था। 

तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन ने तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी। आपातकाल में चुनाव स्थगित कर दिए गए और नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments