पंजाबी सभा का ऐलान- शादी में बाराती के साथ घराती भी नशे में नहीं आयेंगे

काशीपुर। पंजाबी महासभा की गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह में बाराती के साथ घराती भी नशे में नहीं आयेंगे। तीन गरीब बेटियों की शादी कल यानि बुधवार को दुल्हन पैलेस में होंगी। 
बता दें कि शादियों में अक्सर वर एवं वधू पक्ष के लोग नशे का सेवन कर लेते है। इसके चलते वैवाहिक कार्यक्रम में खलल डलने का अंदेशा बना रहता है। पंजाबी महासभा ने शादियों को शांतिपूर्वक तरीके से कराने को बाराती एवं घराती  द्वारा नशा कर शादी में आने पर पाबंदी लगा दी है।

महासभा के हरिओम अरोरा ने बताया कि बुधवार को दुल्हन पैलेस में महासभा तीन गरीब बेटियों की शादियॉ करायेगी। दूल्हे जसपुर, काशहपुर, और तीरथनगर से बारात लेकर पहुंचेंगे। महासभा ने बाराती एवं घरातियों को नशे में न आने की हिदायत दी है।

बारातियों का स्वागत कर लोहड़ी के दिन ही शादी होंगी। शादी में नशाकर आने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। इसको देखने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। बताया कि शाम को लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। 

बताया कि गत वर्ष भी पंजाबी महासभा ने अपने समाज की चार गरीब बेटियों की शादी कराई थी। 

Post a Comment

0 Comments