अंकिता ने बचपन में ही देख लिया था IAS बनने का सपना

अंकिता ने 2018 में UPSC की परीक्षा पास की थी। अंकिता को मुख्य सूची में 105वीं रैंक प्राप्त हुई। 

अंकिता लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रह कर यूपीएससी के लिए तैयारी कर रही थी। अंकिता के पिता पेशे से व्यापारी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता ने कहा कि मैं अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगी। मेरे माता-पिता का अगर सहयोग नहीं मिलता तो मैं कभी कामयाब नहीं हो पाती।

मेरे सफर में मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत सहयोग किया। जब जब मैं परेशान या निराश होती थी, तो मेरे माता-पिता ने मुझे सहारा दिया करते थे और मेहनत करने के लिए मोटिवेट करते थे। अगर उनका सपोर्ट नहीं मिलता तो शायद मैं कभी आईएएस नहीं बन पाती। 

अंकिता ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही आईएएस बनने का सपना देख लिया था, जिसके बाद लगातार प्रयास करती रहीं जिसके चलते स्कूलिंग के दौर से ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसका फायदा यह हुआ कि ग्रेजुएशन होते-होते मेरी तैयारी मजबूत हो गई और मुझे पहले ही प्रयास में कामयाबी मिली।



source https://upuklive.com/deshvidesh/ankita-had-dreamed-of-becoming-an-ias-in-her-childhood/cid1565368.htm

Post a Comment

0 Comments