गाड़ियों से क्या है कुत्तों की दुश्मनी, जो देखते ही दौड़ने लगते हैं पीछे...

कुत्ता मालिक का वफादार होता है. कुत्ते को ही इंसान क सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है जो हर बात को समझता है. ये हमेशा वही करते हैं जो हम उनसे कहते हैं. लेकिन कुत्ते की एक बात से सभी लोग हैरान रहते है. कई बार कुत्ते हमारी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं और ये बात हम आज तक समझ नहीं पाएं हैं कि ऐसा क्यों है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. 
आपको बता दें, कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब कर के अपने इलाके का दायरा तय करते हैं. ऐसे में जब कोई गाड़ी, जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों, वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती. किसी दूसरे मोहल्ले के कुत्ते जब किसी और इलाके में घुसते हैं, तो कुत्ते उसका लड़कर सामना करते हैं. 
इसके अलावा कुत्ते छोटे जानवर, ​बिल्ली, बाइक का वैसे ही पीछा करते हैं, जैसे गेंद, डिस्क या और किसी खिलौने को पकड़ते हैं. गाड़ियां उनका ध्यान खींचती हैं और गाड़ियों के पीछे भागने से उन्हें लगता है कि वो गाड़ी को डरा कर भगा रहे हैं, जिससे वो खुद को बलवान समझते हैं.

Post a Comment

0 Comments