आपने दुनिया के बहुत से महंगे से महंगे होटलों का नाम सुना होगा और वहां की बेहतरीन सुविधाओं की वजह से हर कोई एक बार जरूर महंगे होटलों में रूकना का सपना देखता है। लेकिन भारत ही नहीं विदेशों में भी कुछ ऐसे होटल हैं जो बहुत सस्ते हैं, लेकिन सुविधाएं किसी महंगे होटल से कम नहीं है।
हाल ही में लंदन में एक कैप्सूल होटल खोला गया है। नाम से ही आप समझ रहे होंगे कि एक रूम में सिर्फ 1 ही इंसान ठहर सकता है। ऐसे होटल में रूम कैप्सूल के आकार का होता है। लंदन के St Christopher’s Inn गांव में ये होटल मौजूद है।
इस होटल का सिर्फ एक दिन का किराया सिर्फ 19 पाउंड यानी कि 1600 रुपये है। इतने रुपये में आपको गाने सुनने के लिए हेडफोन, फ्री WiFi और एक टाइम का खाना भी फ्री मिलेगा। ये होटल खाने में फल, टोस्ट, चाय कॉफी की सेवा देता है।
इस होटल में सिर्फ 26 रूम हैं। सारे रूम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर कस्टमर्स के पास ज्यादा सामान होता है तो कुछ ज्यादा पैसे देखकर वो वहां के कुछ लॉकर्स का भी इस्तेमाल कर सकता है। छोटा होने के बावजूद यहां कस्टमर्स की लाइन लगी रहती है।
0 Comments