यहां सिर्फ Kiss करने के लिए बनाई गई खास जगह, अजीब है वजह...

क्या आपने कभी सुना है कि कहीं पर किस करने के लिए स्पेशली कोई जगह बनाई गई हो और किस करने का समय भी निर्धारित किया गया हो। नहीं सुना तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां ये अजीबो गरीब रूल बनाया गया है। दरअसल जिस तरह हमारे देश में हर बात पर या किसी के मिलने पर हाथ मिलाया जाता है ऐसे ही कुछ देशों में लोग बहुत ज्यादा एक-दूसरे को किस किया जाता है।
इस किस करने की आदत की वजह से यहां के एयरपोर्ट्स पर किस करने के लिए अलग से जगह बनाई गई है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि जगह बनाने के साथ ही यहां किस करने का समय भी निर्धारित किया गया है। मतलब इस निर्धारित समय से ज्यादा देर तक आप किस नहीं कर सकते हैं।
दरअसल ऐयरपोर्ट अथोरिटी ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया, क्योंकि कई लोग जब किसी को एयरपोर्ट छोड़ने आते हैं तो वा पल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके साथ ही कई लवर्स भी एयरपोर्ट पर काफी देर तक किस करते थे जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। इसी को देखते हुए ऐसे किसिंग जोन को बनाने का निर्णय लिया गया।
ऐसे किसिंग जोन हॉन्गकांग, सिंगापुर, बाली, डेनमार्क, रोम, लॉस एंजिलिस, पैरिस और सैन फ्रांसिस्को के एयरपोर्ट पर बनाये गये हैं। काफी सारे  एयरपोर्ट्स पर तो इन्हें किसिंग जोन नाम न देकर मीट एंड फ्लाई  जोन नाम दिया। मीट और फ्लाई जोन में 3 मिनट से ज्यादा देर तक किस नहीं किया जा सकता है। टाइम लिमिट पहले नहीं रखी गई थी लेकिन लोग इसका गलत उपयोग करने लगे थे। इस वजह से इसके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई। चाहे जो भी हो लेकिन इस तरह के जोन का निर्माण सुनने में काफी अजीबो गरीब लगता है।

Post a Comment

0 Comments