यहां Kiss करने के लिए आते हैं दुनियाभर के लोग

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां पर जाने से इंसान की किस्मत बदल जाती है। हिंदुस्तान में दो प्यार करने वाले लैला-मजनूं, हीर-रांझा, शीरीं-फरहाद की कसमें खाते हैं। वो चाहते हैं उनका प्यार भी मोहब्बत के इन मतवालों की तरह अमर हो जाए, लेकिन मेक्सिको में ऐसे प्रेमी जोड़े यहां के गुआनायुआटो शहर में एक गली में जाकर एक दूसरे को किस करते हैं।
इस गली को 'एले ऑफ द किस' के नाम से जाना जाता है। माना जाता है अगर कोई आशिक और माशूक यहां आकर एक दूसरे को किस कर लेते हैं तो उन्हें अगले पंद्रह सालों के लिए खुशियों का वरदान मिल जाता है। खुशी का वरदान हासिल करने की चाह में लोग यहां लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं।
इस जगह का सबसे दिलचस्प पहलू है, घुमक्कड़ संगीतकारों की टोलियां। ये टोलियां 17वीं शताब्दी के स्पेनिश लिबास में घूमती हैं, और प्यार भरे गीत गाती हैं। 'एले ऑफ द किस' को आप हिंदुस्तानी भाषा में 'गली मोब्बत वाली' या 'प्रेम गली' कह सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments