प्यार न तो उम्र देखता है और न ही जात-पात, प्यार किसी से भी और कही भी हो सकता है। जैसे की अगर आपको प्यार आपके बॉस से हो गया है तो ये अच्छी बात है और कुछ हद तक बेकार। बेकार इसलिए क्योंकि इससे थोड़ी मुसीबत भी बढ़ सकती है। सबसे पहले ये जानना जरूरी है की ये प्यार है या बस क्रश।
कैसे पहचाने प्यार है या क्रश:
# पहले खुद से जाने: बॉस से प्यार के बारे मे खुद से जानना बहुत जरूरी है की ये प्यार है या क्रश। इसके लिए आप ऑफिस के फर्स्ट दिन से अब तक सोचें की क्या-क्या बदलाव आया है, आपमे और आपके बॉस में। ये सोचे कि पहल किस के तरफ से हुई है आपके या आपके बॉस के तरफ सें।
# दोस्तों की सलाह: अगर आप वाकई मे इस उलझन मे है तो अपने खास दोस्त से बात करे न की ऑफिस के कलीग्स से, क्योंकि कलीग्स आपकी बात सुन कर बातों का बतंगड़ भी बना सकते है इसलिए ये बात दोस्त से कहना बेहतर होगा और दोस्त आपको सलाह भी देंगे।
# मैनिपुलेट: आप काम को लेकर बहुत सीरियस होगे लेकिन बॉस से अफेयर की वजह से कहीं आप शोषण के शिकार तो नहीं हो रहे है, इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। ये ध्यान दे कि कही आपके काम को इग्नोर तों नहीं किया जा रहा है।
# फीलिंग्स पर काबू: आपको अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल करना चाहिए चाहे वो लव हो या क्रश। फीलिंग ऑफिस के बाकि लोगों के सामने जाहिर न होने दें। बॉस की नजरों में आने के लिए आप हर प्रोजेक्ट में शामिल न रहे और न ही अच्छे दिखने की कोशिश करें।
0 Comments