BMW कार से भी ज्यादा महंगा है ये जूता, जानकर उड़ जाएंगे होश

लोगों को शौक इतने होते है कि आपने शौक के लिए कुछ भी करते है।आपने एक से बढ़ कर एक शौक के बारे में सुना होगा। अपने शौक की खातिर लोगों को हद से गुजरते भी सुना होगा। ऐसे ही जूते के शौक में हद गुजर गया एक रियल्‍टी टीवी शो होस्‍ट। उसने खरीद लिए इतने मंहगे जूते जिनकी कीमत में एक नहीं बल्‍कि कई बीएमडब्‍ल्‍यू कारें खरीदी जा सकती हैं।
# रियल्‍टी टीवी शो अमेरिकाज गॉट टैलेंट के प्रस्‍तुतकर्ता निक कैनन को जूतों का बेहद शौक है। ये बात तब पता चली जब पिछले दिनों हुए अमेरिकाज गॉट टैलेंट के फिनाले में निक बेशकीमती जूते पहन कर आये।
# जूतों के इस पेयर की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 13.36 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। यानि इसका मूल्‍य लगभग 20 लाख डॉलर है। जूतों में हीरे जड़े हैं।
# इस शानदार जूते को बनाते समय उसमे तकरीबन 14,000 वाइट डायमंड्स, वाइट गोल्ड बेस पर लगाए गए हैं जिनका टोटल कैरट वेट 340 कैरट है। इस जूते की कीमत में एक से ज्‍यादा बीएमडब्‍ल्‍यु कारें खरीदी जा सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments