शादी जीवन का एक अहम फैसला होता है। हर लड़की चाहती है कि है कि उसे एक अच्छा पति मिले। दूध तकरीबन हर घर में इस्तेमाल होता है। यह स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी है। बच्चों के लिए यह पहला आहार होता है, लेकिन स्वास्थ के अलावा दूध के अन्य उपयोग भी हैं। हिन्दू धर्म में दूध को काफी उपयोगी माना गया है।
दूध के असरदार टोटके:
# दूध को यदि सांप को पिलाया जाए तो राहू का उपाय होता है। यह उपाय आप किसी भी शुभ दिन कर सकते है।दूध में तिल मिलाकर भगवान शिव पर चढ़ाने से समस्त ग्रहों का अनिष्ट टलता है।
# यदि किसी भी अच्छे काम मे भाग्य साथ नही देता तो ये खराब ग्रहो की दशा की ओर संकेत करता है। ऐसे मे ग्रहो की दशा ठीक करने के लिये आधा दूध और आधा जल मिलाकर इसमे कुछ दाने चीनी के मिलवाकर 7 सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाये।
# मनचाहे वर की प्राप्ति के लिये कच्चे दूध मे हल्दी मिलाकर नियमित रुप से शिवलिग पर चढ़ाये। घर में लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध तथा घी मिला लें। इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है।
0 Comments