नहाने के लिए पानी का नहीं बल्कि सॉफ्टड्रिंक का इस्तेमाल करता है ये शख्स

आपने देखा होगा की लोग अक्सर शैम्पू, साबुन, से नहाते है, लेकिन हालही में हमें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जोकि शैम्पू और साबुन से नहीं बल्कि सॉफ्टड्रिंक से नहाता है। इस व्यक्ति ने अपने बाथरूम में हर जगह पेप्सी के कैन सजा रखे है। अगर आप इसके बाथरूम को देखेंगे तो यहां आपको साबुन और शैम्पू तो कभी नही मिलेंगे बल्कि सिर्फ और सिर्फ पेप्सी की काईन मिलेंगी जिससे ये नहाते है। यहां तक की इनके बाथटब में भी ये सॉफ्टड्रिंक डालकर नहाते है पानी नहीं।
बात सिर्फ यही खत्म नहीं होती। यह आदमी नहाने के बाद तेल का उपयोग भी नहीं करता बल्कि तेल की जगह भी यह पेप्सी का उपयोग करता है। उनके घर का हर कोना पीएसपी से सजा हुआ है। क्योंकि वो हर चीज़ में पेप्सी का ही उपयोग करते है। इस व्यक्ति को खाने के लिए पेप्सी, पीने के लिए पेप्सी, नहाने के लिए पेप्सी, लगाने के लिए पेप्सी, की ही जरूरत होती है। इससे ऐसा लगता है की यह उनके शौक है।

Post a Comment

0 Comments