महिलाएं अपनी बेदाग बॉडी के लिए पार्लर में खूब खर्च भी करती हैं। इसे उनकी बैक सुंदर और चमकदार बन जाती है और काफी सेक्सी भी लगती है। अगर आपकी पीठ पर दाग धब्बे है या वह कील मुहांसों से गन्दी हो चुकी है तो घबराइए नहीं।
अपनाएं ये टिप्स:
# सबसे पहले ओटमील स्क्रब 2 चम्मच ओटमील को दूध या पानी के साथ मिक्स कर के स्क्रब तैयार करें। फिर इससे अपनी पीठ की मसाज करें और मुंहासों के दाग धब्बों को मिटाएं।
# टी ट्री ऑइल भी बहुत काम का होता है। यह एक प्राकृतिक तेल है जो त्वचा के पोर्स की अंदर से सफाई कर के बैक्टीरिया और गंदगी को निकालता है। टी ट्री ऑइल को लगाने के लिये रूई की मदद ले कर पीठ पर लगाएं और बाद में उसे रगड़ कर साफ कर के नहा लें।
# जब आप मुंहासों पर एप्पल साइडर वेनिगर लगाएंगे तो पोर्स से बैक्टीरिया को निकालने में मदद मिलेगी और लालिमा कम हो जाएगी। इसे हमेशा थोड़े से पानी के साथ मिला कर लगाएं।
# मुल्तानी मिट्टी लगाएं मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट तैयार करें, जिसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को अपनी पूरी पीठ पर लगाएं।
0 Comments