इस शख्स में है स्पाइडरमैन की खूबियां, चढ़ जाता है हजारों फीट ऊपर

इस दुनिया में आपने एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले शख्स के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं उसने ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं, जिनके बारे में जानकर सभी हैरान रह जाते हैं। स्पाइडरमैन फिल्म तो आपने देखी ही होगी, उसमें किस तरह से एक्टर दीवारों पर आसानी से चढ़ जाता है…अब ये तो रही फिल्म की बात, अगर हम आपसे कहें कि असलियत में भी कोई ऐसा कर सकता है तो आपको इस बात पर शायद यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बिल्कुल सच है। अमेरिका के रहने वाले एलेक्स होनॉल्ड बिना किसी रस्सी की मदद से खड़ी चट्टानों और पहाड़ों पर बहुत आसानी से चढ़ जाते हैं।
एलेक्स को उनके इस हुनर की वजह से लोग स्पाइडरमैन के नाम से पुकारते हैं। एलेक्स ने कुछ दिन पहले योसेमिटी नेशनल पार्क स्थित 7,500 फीट ऊंची ‘एल कैपिटन’ चट्टान के 3,000 फीट के सीधे हिस्से में चढ़ाई को सिर्फ 4 घंटे में पूरा कर दिखाया। एलेक्स ने उस चट्टान पर चढ़कर दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार अपने नाम कर लिया। एलेक्स ऐसा करने वाले पहले शख्स बने हैं, इसी के साथ इन पर ‘अलोन ऑन वॉल’ नाम की एक किताब लिखी गई है।
एलेक्स को अगर खतरों का खिलाड़ी कहा जाए तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि ये दुनिया भर के खतरों का सामना करके ऐसा कारनामा करते हैं। अगर ऐसा करते वक्त एलेक्स से छोटी सी भी गलती हो जाती है तो उनको अपनी जान से हाथ धोने पड़ जाएंगे। एलेक्स का कहना है कि इस तरह का कार्य करने के लिए दिमाग के साथ-साथ शारीरिक ताकत का होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। इस कार्य के दौरान छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments