ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए, गाना आए या ना आए गाना चाहिए। ये तो सुना ही होगा आपने। नहाना हर किसी को पसंद होता है और मौसम गर्मी एक हो तो बात ही क्या है। इसी में इन दिनों सोशल मीडिया पर फनी फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में लोग हॉट टब्स में नहाते नजर आ रहे हैं। ये बाथ टब नॉर्मल बाथ टब नहीं है।
इनको जुगाड़ु हॉट टब कहा जा सकता है। कोई क्रेन में नहा रहा है तो कोई कार में। लोगो के द्वारा इन फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है। इन फोटोज पर बेहद फनी कमेंट भी आ रहे हैं।
0 Comments