अमेरिका के न्यूजर्सी में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमे एक व्यक्ति को उसकी पत्नी छोड़ कर चली जाती है जिससे वह बहुत प्यार करता था किन्तु उसके बाद वह दो महिलाओ के और रिलेशन में आ जाता है. किन्तु अजीब घटना तब होती है जब उसकी पत्नी भी वापिस आ जाती है. और यही नही अब वह शख्स तीनो पत्नियों के साथ ख़ुशी ख़ुशी रहता है.
अमेरिका के 32 साल के पॉली हस्सेल ने 12 साल पहले अपनी यूनिवर्सिटी की फ्रेंड वनीसा से शादी की थी. जिसके कुछ दिनों बाद उनके रिलेशन में एक दरार आने के बाद वो अलग हो गए. इसके बाद पॉल के जीवन में दो और महिलाये हेजेल (27) और लेडी (25) आ गयी. जिसके बाद उनकी पहली पत्नी जिससे वो प्यार करते थे वो भी फिर से उनकी लाइफ में आ गयी. किन्तु इसके बाद भी बिना किसी मन मुटाव के चारो लोग साथ रहते है.
पॉली पैसे से फैशन बिजनेसमैन है. और तीनो पत्नियों के साथ रह रहे है. यही नही वे साथ में डिनर डेट करते है. साथ में सोते है, और कही घूमने जाना हो तो सारे लोग साथ में जाते है.
पॉली ने बताया है कि में अपनी पहली पत्नी से अलग नही होना चाहता था. जिसके बाद दोनों मेरे रिलेशन में आ जाने के बाद भी वनिसा के प्रति मेरा प्यार कम नही हुआ था. वनीसा मेरी बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट थी. मुझे उम्मीद थी हम चारों एक साथ रह सकते हैं.
वही वनीसा ने कहा कि जब उन्हें पॉली के हेजेल और लेडी के रिलेशंस का पता चला तो वो हैरान थीं. शुरुआत में मुझे पॉली की दोनों बीवियों से बहुत नफरत थी. पर कुछ दिनों बाद मुझे पॉली की फीलिंग्स का पता चला और मैं उसकी तरफ दोबारा अट्रैक्ट हो गई.
0 Comments