लावारिस कुत्तों के लिए बनी है ये दुनिया..!

डॉगी एक ऐसा जानवर है जो कि इंसान का सबसे बड़ा दोस्त या साथी साबित होता है। फिर भी लोगों को इनकी तकलीफें और परेशानियां नजर नहीं आती हैं, लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डॉगियों के लिए काम करते हैं, लावारिस डॉगी की मदद करते हैं, उनको रहने के लिए घर देते हैं, खाना देते हैं। जी हां आज हम आपको यूरोप के देश लिथुआनिया में एक डॉग शेल्टर के बारे में बता रहे हैं जो कि रोजाना एक लावारिस डॉगी को अपने शेल्टर में शामिल करते हैं, इस शेल्टर में कार से चोटिल डॉगी, बीमार डॉगी, जो मालिक देश छोड़ कर जा रहे हैं उनके डॉगी और लावारिस डॉगी को इस शेल्टर में आराम से रखते हैं। अगर किसी इंसान को इनमें से किसी डॉगी को अडॉप्ट कर अपने घर ले जाना है तो वो लेकर जा सकता है।
डॉग शेल्टर में काम करने वाले पेंक्टा कोजा और डिजिटल आर्टिस्ट औसरा केल ने उन डॉगियों के लिए फोटोग्राफी के जरिए कुछ खास किया जो कि इस डॉग शेल्टर में ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं। अब इन डॉगियों को अडॉप्ट कर लिया गया है, इन डॉगियों के नए मालिकों के साथ फोटोज क्लिक गईं…ये फोटोज बहुत कुछ बयां कर रही हैं। डॉगी आखिर किस तरह से रहते हैं, जब उन्हें कोई खुशी मिलती है तो उनका रिएक्शन कैसा होता है। आइए देखते हैं इन डॉगियों की कुछ बेहद क्यूट फोटोज…
अगर pepe को ये अडॉप्ट नहीं करती तो शायद लोगों ने अब तक इसकी जान ले ली होती।
अब देखिए डॉगी के लिए ये पल कितना खुशी वाला होगा।
कार में सवारी करते हुए कितना खुश है Lapce
कभी मालिक विदेश जाने की वजह से इसे शेल्टर में अकेला छोड़ गया था और आज देखें इसकी दुनिया।
रंगों के साथ अलग ही नजारा देख रहा है Bourne
एक डॉगी को दूसरा डॉगी दोस्त मिल गया।

Post a Comment

0 Comments