एक ऐसी जगह है जहां हजारों महिलाएं अपने पैंटी और ब्रा बेचकर मोटी कमाई कर रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि महिलाओं के यूज्ड अंडर गारमेंट्स के लिए लाखों की बोली लगती हो और वो बोली महिलाएं नही बल्कि पुरुष लगाते हैं।
आपको बता दें कि महिलाओं के पहने हुए कपड़े यहां कई गुना ऊंची कीमत पर बिकते हैं। इसके पीछे एक ख़ास वजह है जिसे सुनकर शायद आप भी चौक जाएंगे। बता दें कि अमेरिकी देश पनामा में रजिस्टर्ड ई-कॉमर्स कंपनी पर सिर्फ महिलाओं के अंडरगारमेंट बिकते हैं। इस ई-कॉमर्स कंपनी कस्टमर्स में अधिकांश 18 से 35 तक की उम्र के हैं।
इस वेबसाइट पर कभी कभार तो पुराने अंडर गारमेंट्स की कीमत लाखों में चली जाती है। हाल में एक लेडी ने अंडर गारमेंट्स का पेयर 5 हजार डॉलर यानि की 3.35 लाख रुपए में बिका। इस वेबसाइट पर कई गुना ऊंची कीमत पर पैंटी और ब्रा बेचकर मोटी कमाई भी करती हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में एक महिला ने कहा कि वह हर हफ्ते एक या दो आइटम बेचकर हर महीने लगभग 100 पाउंड (8600 रुपए) कमा लेती हैं। एक अन्य लड़की ने कहा कि अंडर गारमेंट भेजने के साथ वह हमेशा सतर्क रहती है और पर्सनल इन्फॉर्मेशन कभी नहीं देती। यहां पर किसी को ब्लॉक करना भी आसान है।
0 Comments