दुनिया में लोग भगवान के दर्शन करने के लिए कहां-कहां चले जाते हैं। चाहे खतरनाक पहाड़ियों के बीच से गुजरना हो या फिर पानी के बीचो-बीच पहुंचना हो, लोगों ने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी है जहां पर न गए हों। आज हम आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बता रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक जगह पर मौजूद है, लेकिन लोग मौत के मुंह से होकर भी उस जगह पर पहुंच जाते हैं।
कोलंबिया में नमक की खान के अंदर ऐसा चर्च है जो कि जमीन से 220 मीटर गहराई पर बना हुआ है। बताया जाता है कि ये चर्च 5वीं शताब्दी में बना था। इस नमक की खान में पहुंचने के लिए लोगों को 220 मीटर नीचे जाना होता है, जहां पहुंचना किसी मौत के कुएं में पहुंचने से बिल्कुल भी कम नहीं है। रविवार के दिन इस चर्च में एक पूजा होती है, जिसमें 3-4 हजार लोग शामिल होते हैं।
इस चर्च में 14 पूजास्थल और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नमक की मूर्ति भी बनाई गई है। अंदर की गई एलईडी लाइटिंग भी अंधेरे में खूबसूरती को बहुत ज्यादा बढ़ाती है। इस गहरी नमक की खान में आज भी कर्मचारी नमक निकालकर ले जाते हैं। जमीन के नीचे मौजूद इस चर्च में सभी भक्त 16 फीट ऊंचे क्रोस के सामने प्रार्थना करते हैं। दुनिया के सबसे खास और गहराई में मौजूद चर्च तक पहुंचने के लिए लोगों को बहुत सी खतरनाक गुफाओं से होकर गुजरना पड़ता है।
वैसे तो ये चर्च 5वीं शताब्दी से मौजूद है, लेकिन 1950 में ये चर्च लोगों की नजर में आया और यहां आना-जाना शुरू हुआ, लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया। फिर 1995 में इस अनोखे चर्च को दोबारा लोगों के लिए खोला गया।
अगर आप इस चर्च में जाएंगे तो आपको अंदर तक पहुंचने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगेगा, लेकिन आप किसी गाईड की मदद लेंगे तो लगभग 2 घंटे का समय लगता है। उस समय में गाइड लोगों को चर्च संबंधी पूरी जानकारी देते हैं और चर्च के इतिहास से रूबरू करवाते हैं। दूर-दूर से लोग इस चर्च को देखने के लिए आते हैं।
0 Comments