दुनिया में आपने अब तक अनोखे और खूबसूरत होटल्स के बारे में सुना और देख होगा, उनमें खाने का मजा भी लिया होगा, लेकिन आज आपको जिस होटल की ओर ले जाया जा रहा है उस तक पहुंचने के लिए आपको एक दो या सौ डेढ़ सौ नहीं, बल्कि पूरी 60 हजार सीढ़ियां चढ़नी होंगी। जी हां, इस होटल की खासियत इसकी सीढ़ियां ही हैं क्योंकि जब आप इन सीढ़ियों को पार करने के बाद होटल में पहुंचेंगे तो नजारा देखने और खाना याद रखने लायक मिलेगा।
यलो माउंटेंस पर स्थित है 4 स्टार होटल
चीन का ये फोर स्टार होटल यलो माउंटेंस पर स्थित है। इसका नाम है जेड स्क्रीन (Jade screen Hotel), जहां पहुंचने पर नजारा स्वर्ग के समान लगता है। आप बादलों को हाथ से छू सकते हैं। कुछ पलों के लिए आपको महसूस होगा कि आप बादलों पर ही बैठे हैं खाने का मजा ले रहे हैं।
पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां केबल कार की व्यवस्था
हालांकि 60 हजार सीढ़ियां सुनकर आपको परेशान या हैरान होने की जरूरत नही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां केबल कार की भी व्यवस्था की गई है जो आपको आसमान से जमीन के खूबसूरत नजारे दिखाते हुए इस होटल तक पहुंचाएगी।
1830 मीटर की ऊंचाई पर है होटल
खूबसूरत नजारों से लबरेज ये होटल लगभग 1830 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। जैसे ही आप ऊपर पहुंचते हैं आपको हंगशन माउंटेन रेंज का लाजवाब और कभी ना भुला पाने वाला नजारा दिखाई देता है। कहा जाता है कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा होटल है जहां पहुंचने के लिए इतनी सारी सीढ़ियों को पार करना होता है।
लग्जरी सुविधाएं माैजूद
सीढ़ियों के बारे में सुनकर होश उड़ा देने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां लग्जरी सुविधाएं हैं। सैलानी यहां स्पा, स्वीमिंग पूल का भी मजा ले सकते हैं।
0 Comments