कूड़ेदान को ही बना लिया अपने रहने का ठिकाना, सहन कर लेता है बदबू

जिस कूड़ेदान के पास से गुजरने पर लोग अपनी नाक बंद कर लेते हैं, उसी कूड़ेदान को न्यूयॉर्क के रहने वाले एक शख्स ने पिछले दस महीनों से अपना घर बना रखा है। वह भी सोलर पैनल और यूएसबी पोर्ट से लैस। दरअसल डैमियन कमिंग्स नाम का शख्स पिछले सात साल से बेघर था। एक दिन उसने बेघर होने का अभिनय कर रहे दो लोगों के साथ अपना ठिकाना और खाना बांटा। उसकी इस दयालुता से प्रभावित होकर उन दोनों लोगों ने 1500 डॉलर का एक लकड़ी का छोटा सा घर कमिंग्स के लिए बनाया। यह घर देखने में बिलकुल बड़े से कूड़ेदान जैसा दिखता है। इसमें कूड़ा डालने के लिए आने वाले लोग कमिंग्स को देखकर डरकर भाग जाते हैं।
कमिंग्स मैनहैटन में अपने अनोखे घर में आराम से रह रहे हैं और उनके दोनों दोस्त उनके लिए असली घर खरीदने की कोशिश में जुटे हैं।

Post a Comment

0 Comments