इस जगह की जाती है कारों की खेती, बड़ा हो या छोटा हर वाहन धंसा होता है जमीन में

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर एक किसान दिन रात अपने खेतों में मेहनत करके फसल तैयार करता है। खेतों में गेहूं, दाल, चावल और कई तरह की सब्जियां उगाई जाती हैं, लेकिन हम आपसे कहें कि एक जगह ऐसी भी है जहां पर कारों की खेती की जाती है तो क्या आपको इस बात पर यकीन होगा? लेकिन ये बात बिल्कुल सच है।
अमेरिका में नेवादा में गोल्डफील्ड की पहाड़ी जगह पर एक शख्स ने कारों की खेती करनी शुरू की। ये शख्स पुरानी कारों का इस्तेमाल कुछ ऐसे करता है कि लोग देखते ही रह जाते हैं। इस जगह पर अलग-अलग तरह की कारें उगती हैं। माइकल मार्क रिप्पी 2011 में इस जमीन पर कारों को इस्तेमाल करने का काम शुरू किया था। बाद में उनके साथ कैड सॉर्ग नाम का शख्स भी जुड़ गया, जिसमें इस काम में उनकी मदद की और इस काम को आगे बढ़ाया।
इस जगह का नाम ‘द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च’ है। इस जगह पर 40 से ज्यादा छोटी कार, बड़ी कार और यहां तक की ट्रक भी जमीन में धंसा कर खड़ा किया हुआ है। अगर जब भी कोई इन कारों को जमीन में धंसा हुआ देखता है तो उसे यही लगता है कि ये कारें जमीन में से उग रही हैं। इस जगह के आसपास कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ है। इस जगह की ओर एक सड़क जा रही है, जिससे यहां तक पहुंचा जाता है।
कारों के इन खेतों में रंगबिरंगी गाड़ियां नजर आती हैं और उनकी लाइट्स की वजह से रात के समय में ये जगह बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आती है।
अगर आप यहां कभी जाएंगे तो रात के समय यहां जरूर जाएं, क्योंकि उस वक्त यहां का नजारा बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है। आज के समय में भी इस जगह पर कारों की खेती हो रही है जो इसकी खूबसूरती को बरकरार रखती है।

Post a Comment

0 Comments