सुंदरता भगवान का मानव को दिया सबसे बड़ा वरदान है। हर इंसान की यही चाहत होती है की वह सबसे सुन्दर दिखे और हमेशा जवान रहे। लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। हमारे तंत्र शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति लंबे समय तक सुंदर व जवान रह सकता है।
यह उपाय इस प्रकार है:
# किसी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सुबह जल्दी उठकर नहाकर साफ वस्त्र पहनें और इसके बाद केसर का तिलक लगाएं अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठ जाएं।
# अब स्फटिक या सफेद हकीक की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें जब की समाप्ति के बाद इस माला को एक सफेद कपड़े में लपेट कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें।
# इस टोटके का प्रभाव आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा मंत्र इस प्रकार है।
ऊँ ऐं सौंदर्य सिद्धि ऐं ऊँ
# इस मंत्र के जाप से आपका सुन्दर होने का सपना तो पूरा होगा ही इसके साथ साथ आप लंबे समय तक जवान बने रहेगे।
0 Comments