अपने इन अंगों से लाखों रुपये कमाती है यह महिला

आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। जी हां अमेरिकी प्रांत ऊटा के साल्ट लेक सिटी में निवास करने वाली 47 साल की मॉडल अलेग्रा कोल से ये पता चला कि उनकी ब्रेस्ट का इतना बड़ा साइज होने पर उन्हें परेशानी तो काफी होती है लेकिन फिर उन्होंने बताया कि, ‘मैं कार्टून कैरेक्टर जेसिका रैबिट जैसी स्वंय का शरीर बनाना चाहती थी।
इस काम के लिए मैंने सर्जरी करवाने का निर्णय लिया, जिसमें बोटोक्स से लेकर ब्रेस्ट सर्जरी तक शामिल थी। बता दें कि, इस सर्जरी के पश्चात मेरा शरीर बिल्कुल परफेक्ट था, किन्तु फिर भी मुझे उतनी अधिक प्रसन्नता नहीं हुई। इसलिए मैं बार-बार सर्जरी कराने लगी, तत्पश्चात मेरे ब्रेस्ट का साइज 54 इंच हो गया।
इसके कारण बहुत दिक्क्त भी होती है, लेकिन मैं प्रसन्न हूं।’ मैं अब अपने शरीर के कारण साल भर में 64 लाख रुपए तक की कमाई भी कर लेती हूं। अलेग्रा के मुताबिक, 30 वर्ष की उम्र तक मेरी पहचान पियानो अध्यापिका की थी, तभी मुझे एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिला। तत्पश्चात से मेरा जीवन बदल गया। मैं स्वंय को जेसिका जैसे परफेक्ट दिखाना चाहती थी।

Post a Comment

0 Comments