पलकों को लंबा और नेचुरल बनाने के लिए ये तरीका है Best...

आँखों के बिना तो हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, आँखों के द्वारा ही हम इस रंग-बिरंगी संसार को देख सकते है, व अगर आपकी आँखें खूबसूरत हो तो लोगों को नज़रें आपके चेहरे से हटती नहीं हैं। कुछ लड़कियों की आँखें नैचुरली खूबसूरत होती हैं पर जिनकी आँखें नैचुरली सुंदर नहीं होती है वे लडकियां मेकअप के प्रयोग से अपनी आँखों को खूबसूरत बनती हैं।
पलके भी आँखों का ही एक जरूरी भाग होती हैं, घनी व लम्बी पलके आपकी आँखों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है, कुछ लडकियां तो आर्टिफिशियल पलकों का भी प्रयोग करती हैं, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आपकी पलके नेचुरल लम्बी हो जाएगी।
1- अगर आप अपनी पलकों को लम्बा व घना बनाना चाहती हैं तो प्याज के रस का प्रयोग करें, प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सोडियम मौजूद होता है जो आपकी पलकों की ग्रोथ करने में सहायक होते हैं। इसे प्रयोग करने के लिए एक प्याज को घिसकर निचोड़ लेंजिससे इसका रस निकल जाये, अब इस रस को रुई की मदद से पलकों पर लगाएं व 5 मिनट बाद धो लें। अगर आपहफ्ते में एक बार इसका प्रयोग करती है तो इससे कुछ ही दिनों में आपकी पलके लम्बी व घनी हो जाएगी।
2- मेथी के दानो में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होते हैं। जो पलकों को लम्बा व घना करने में मदद करते हैं इसके लिए एक चम्मच मेथी के दानो को पानी में डालकर छोड़ दें, जब ये अच्छे से भीग जाये तो इसे पीस लें, व फिर इसमें बादाम या नारियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाएं। प्रातः काल इसे धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपकी पलके लम्बी घनी व खूबसूरत हो जाएँगी।

Post a Comment

0 Comments