कोई एक हैंडसेट के लिए तरस रहा है, और इन जनाब की किस्मत देखिए... एक नहीं पूरे आठ नए आईफोन 7। दरअसल, चीन के अरबपति शख्स के बेटे ने आठ नए आईफोन 7 खरीदे। चौंकाने वाली बात यह है कि उसने ये फोन अपने कुत्ते के लिए खरीदे हैं। एक पल आपको यह मज़ाक लगेगा, लेकिन हकीकत यही है।
#वांग साइकॉन्ग चीन के बिजनेसमैन वांग झियालिन के बेटे हैं। वांग झियालिन के पास 30 बिलियन डॉलर की संपति है। वांग साइकॉन्ग ने अपने कुत्ते कोको के लिए आठ आईफोन 7 खरीदे हैं। यह जानकारी कोको के वीबो अकाउंट के जरिए दी गई है। जी हां, इस कुत्ते का अपना वीबो अकाउंट भी है जो वैरिफाइड है। ज्ञात हो कि वीबो, चीन का ट्विटर है।
#चीन में आईफोन 7 की कीमत 6,388 चीनी युआन (करीब 64,210 रुपये) से 7,988 चीनी युआन (करीब 80,000 रुपये) के बीच है। इसके आधार पर दावा किया जा सकता है कि साइकॉन्ग ने अपने कुत्ते के लिए करीब 5,13,000 रुपये के फोन खरीदे हैं। वैसे, बिजनेसमैन की संपति को देखते हुए यह रकम कुछ भी नहीं है।
#गौरतलब है कि चीन में आईफोन के लिए ऐप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं, साइकॉन्ग बेहद ही आसानी से अपने प्यारे कुत्ते के लिए 8 आईफोन खरीदने में कामयाब रहे। वीबो पर साझा की गई तस्वीर में कोको आईफोन 7 के साथ बेहद ही खुश नज़र आ रहा है।
#सोशल मीडिया पर इस अमीर कुत्ते की फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि कुत्ते के पास 8 आईफोन 7 रखी हुई है। एक फोटो में आईफोन 7 सील पैक बॉक्स में है तो वहीं दूसरी फोटो में उसे खोलकर रखा गया है। आपको बता दें कि चीन के इस अमीर कुत्ते के सोशल मीडिया पर करीब 1.9 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं।
0 Comments