सिर्फ जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं इस स्कूल में!

हर स्कूल की अपनी एक नींव परम्परा होती है जिसको भली भांति निभाता है। ऐसे भी स्कूल है जहां सिर्फ जुडवा बच्चे ही पढ़ते है। जी हां ऐसा स्कूल कहीं ओर नहीं बल्कि हमारे देश में ही है जिसका नाम कैम्फॉर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल है। यह आंध्रप्रदेश के चितूर में है।
जुड़वाँ बच्चों का स्कूल:
स्कूल में करीब 1 हजार बच्चे पढ़ते है। इनमें चार साल से लेकर सोलह साल तक बच्चे शामिल है। यहां जुड़वा होने से कई बार टीचर बच्चों को नहीं पहचान पाते है। टीचर्स बच्चों की पहचान को लेकर कंन्फयूज हो जाते है।
बन गयी पहचान:
स्कूल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया कि सिर्फ जुड़वा बच्चों को ही एडमिशन देंगे लेकिन धीरे धीरे इसकी पहचान अपने आप बन गई। अब सिर्फ जुड़वाँ बच्चों का ही एडमिशन होता है। 

Post a Comment

0 Comments