साँप से लेकर कुत्ते तक सब खाते हैं यहां के लोग

हमारे यहां शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दी गयी है। भारत में यह कहा जाता है कि शाकाहारी खाना सेहत के लिए अच्छा होता है और इससे शरीर में बीमारियां कम होती है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां पर लोग कुछ ऐसा खाना पसंद करते हैं जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है।
स्नेक वाइन और कुत्ते-बिल्ली का मांस:
वियतनाम के लोग खाने के मामले में बेहद एडवेंचरस हैं। इनके यहां बनने वाली कुछ डिशेज और ड्रिंक्स के बारे में तो आपने शायद ही कभी सुना हो। ये कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवरों से लेकर उसका खून तक सब खा जाते हैं। 
इनमें स्नेक वाइन से लेकर मेंढक और बत्तख से भ्रूण तक कई तरह की डिशेज शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments