भारत देश धार्मिक और चमत्कारों से भरा है। यहां हर नए नए रहस्यों का उजागर होता है। 21वीं सदी में विज्ञान धर्म की जड़ें खोद रहा है। नई पहेलियां सुलझ रही हैं लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसा भी है जहां आकर विज्ञान पीछे हो जाता है और सिर्फ विश्वास अडिग रहता है।
यहां मूर्तियां करती है बातें:
बिहार का राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर भी इसी में से है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे मंदिर के बारे में जहां की मूर्तियां साक्षात इंसानों की तरह बातें करती हैं। ऐसा लगता है मानो मूर्तियां आपस में बातें करती हैं।
विज्ञान ने भी टेके घुटने:
इस मंदिर की सबसे अनोखी मान्यता यह है कि निस्तब्ध निशा में यहां स्थापित मूर्तियों से बोलने की आवाजें आती हैं। मध्य-रात्रि में जब लोग यहां से गुजरते हैं तो उन्हें आवाजें सुनाई पड़ती हैं। कुछ लोगों को यह पहले वहम लगता था लेकिन अब वैज्ञानिकों ने भी मान लिया ।
0 Comments