इस मॉडल ने पति को तलाक देकर खुद से कर ली शादी, ये है वजह

आजकल महिलाएं अपने पति को तलाक देकर खुद से ही शादी कर रही है। आज हम जिस मॉडल की बात कर रहें है उन्होंने खुद से ही शादी की है। ब्राजील की मॉडल एंड्रियाना लीमा की जिन्होंने खुद से ही प्यार कर खुद से ही शादी कर ली है और इसका प्रूफ है उनके हाथ में पहनी गई हीरे की अंगूठी।
ये मॉडल खुद से करती है प्यार:
एंड्रियाना ने इंस्टग्राम अपर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए यह बात की है की वे अपने आप से बहुत प्यार करती है इसी वजह से उन्होंने खुद से शादी कर ली।
पति को दे दिया तलाक:
एंड्रियाना की का उनके पति से 2014 में तलाक हो गया था और वे उसके बाद सिंगल रहीं। एंड्रियाना विक्टोरिया की सीक्रेट मॉडल है। और अब उनका कहना है की वे अपने आप के साथ और अपनी खुशियों के साथ रिलेशन में है। अब वो खुद से ही प्यार करती है। 

Post a Comment

0 Comments