कोच्चि में भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्कूल खुला। केरल के अर्नाकुलम जिले के थ्रिक्काकरा में खुले इस स्कूल का नाम सहज इंटरनैशनल है, जिसका उद्घाटन ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता, लेखक एवं ऐक्टर कल्कि सुब्रमण्यम ने किया। यह सेंटर नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के साथ मिलकर काम करेगा।
ट्रांसजेंडर को मिलेगा सम्मान:
देश में अपने प्रकार के इस पहले स्कूल के खुलने से उम्मीद है कि उन ट्रासंजेंडर्स को शिक्षा का समान अवसर मिलेगा, जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते थे। नए लर्निंग सेंटर से उनको अपनी पढ़ाई जारी रखने और दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में बैठने में मदद मिलेगी।
ट्रांसजेंडर लर्निंग सेंटर:
यह इसलिए एक अहम दिन है क्योंकि हम ट्रांसजेंडरों के लिए एक लर्निंग सेंटर खोल रहे हैं। भारत में अब तक किसी और जगह पर यह कदम नहीं उठाया गया है। यह अन्य राज्यों के लिए अमल करने योग्य मॉडल होगा।’
मान्यता प्राप्त संस्थान:
यहां छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स, सिलाई, कार्बनिक खेती, व्याख्यान, व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक वी.एस.रवींद्रन ने बताया कि यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शिक्षा का वैकल्पिक केंद्र एनआईओएस का विशिष्ट मान्यता प्राप्त संस्थान होगा।
0 Comments