आज के आधुनिक युग में हर इन्शान अपने घर को फूल पौधों, पेंटिंग इत्यादि से सजाकर हर कोई को अपनी और लुभाने की कौशिश करता है। शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां दीवारों पर पेंटिंग न दिखाई दे। साज सज्जा के साथ हमें इस बात का ध्यान भी रखना जरुरी होता है कि जिस चीज से हम घर ओ सजा रहे है वही हमारे लिए अभशाप बन सकती है। जैसे कोई पेंटिंग ‘शापित’ भी हो सकती है।
# यह बात सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन यह एक सच्ची घटना है। इटली के फेमस आर्टिस्ट जियोवनी ब्रागोलिन ने सितंबर 1985 में रोते हुए एक बच्चे की पेंटिंग बनाये थे। ब्रागोलिन द्वारा बनाई गईं इस पेंटिंग को ‘द क्राइंग ब्वॉय’ नाम दिया गया था। ब्रागोलिन की यह पेंटिंग इटली में उस समय इतनी पसंद की गई थी कि उन्हें यह उन्हें यह पेंटिंग सैकड़ों की संख्या में बनानी पड़ी। लेकिन, इसके बाद जिस भी व्यक्ति ने यह पेंटिंग खरीदी, कुछ ही दिनों बाद उसका घर जलकर खाक हो गया।
# इटली के न्यूज़ चैनल The sun की रिपोर्ट के अनुसार कई फायर-फाइटर्स ने के अनुसार वह जिस भी घर में आग बुझाने गए, वहां उन्होंने ये पेंटिंग लगी देखी। खासतौर पर पेंटिंग पर उनका ध्यान जाने का भी एक कारण है वह है जले हुए सामान के बीच पेंटिंग का सेफ होना। लोगों ने इस बात को अंधविश्वास का नाम दे दिया, लेकिन यह हादसे रुकने का नाम नही ले रहे थे दिनों दिन बढ़ते जा रहे थे। जब हादसों का सिलसिला बढ़ता ही चला गया तो इस पेंटिंग को शापित मान लिया गया। लोगों ने इस पेंटिंग को घर से निकालकर बाहर फेंक दिया और शुख की जिंदगी जेने लगे।
0 Comments