बंदरों की वजह से लड़कियों की शादी में लगा ग्रहण, कारण जान हो जाएंगे हैरान

किसी भी शहर में बंदरों का होना तो आम बात है पर जब यह संख्या एक हद  जाती है तो यह एक समस्या बन जाती है ! किसी गांव को बदमाशों ने लूट लिया यह हम अक्सर सुनते रहते है। ऐसी कहानियां अक्सर फिल्‍मों में भी देखते रहते है।
लेकिन बिहार की राजधानी पटना से करीब 75 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के रतनपुर गांव में अनोखा खतरा लोगों को डराता है और वो है बंदरों का आतंक। लोग डर-डर कर गलियों से निकलते हैं। इतना ही नहीं बंदर स्कूल के आस-पास भी रहते हैं, जिससे विद्यार्थियों को डर लगा रहता है।
लड़कियों की शादी में लगा ग्रहण:
यह सब तो इन्शान किसी तरह सहन भी कर लेता है लेकिन जब बात उसके सम्बन्ध और शादी विवाह की आती है तो वह सोचने के लिए मजबूर हो जाता है। यहां एक गाँव ऐसा है जहाँ बारात लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है। बंदरों के गैंग का आतंक इस कदर है कि इस गाँव में जाने के नाम पर बारातियों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। अब उनके खौफ से गांव की लडकिया कुंवारी है। इस गांव में कोई भी बारात लेकर नही जाता। अगर कोई बारात लेकर आ भी जाये तो उसे बिना दुल्हन लिए ही खाली हाथ वापस लोटना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments