ड्रामा क्वीन: बड़े हिम्मत वाले होते हैं वो लड़के, जिनकी होती है ऐसी गर्लफ्रेंड

लड़कियों का दिल और दिमाग लड़कों से थोड़ा हटकर चलता है। उन्हें अपनी तारीफ और छोटी छोटी बातों पर पार्टनर की पसंद जानना जरुरी होता है। लड़की होने के नाते थोड़ी बहुत ड्रामा क्वीन होना तो चलता है, लेकिन यदि कोई लड़की पूरी ही ड्रामा क्वीन बन जाए तो फिर तो आप खुद ही समझ लीजिये।
लड़कियां पूछती है ये बातें:
# बेबी, मेरा मैसेज चेक नहीं किया: अगर मंदिर की घंटी से ज्यादा आपके फोन की घंटी बजने लगी है तो आपकी गर्लफ्रेंड को किसी साइकेट्रिस्ट की जरूरत है। 
# मेकअप की दुकान बनकर पूछना ऐसा सवाल: यदि आपकी गर्लफ्रेंड मेकअप की दुकान बनकर आ जाए और आपसे पूछने लगे कि ‘बेबी, नेचुरल तो लग रही हूँ न’ तो ऐसी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए भी हिम्मत चाहिए।
# बाबू, आज मैंने करेला खाया: ‘बाबू, मैंने चूड़ी खरीदी’, ‘बाबू आज मेरी दीदी के देवर की वाइफ के भाई का बर्थडे था’, ‘बाबू आज मैंने ब्रश नहीं किया’, ‘बाबू आज मैंने पिंक पहना है, आप भी पिंक पहनना।’

Post a Comment

0 Comments