कहते हैं कोई कितना ही स्मार्ट हो एक ना एक दिन जरूर काबू में आता है । अब पोर्न देखने वाले हो जाएँ सावधान,अब डिलीट करने के बाद भी पकड़ा जा सकेगा पोर्न कंटेंट जी हा यह बात सच है । आज की जनरेशन स्मार्ट जनरेशन कहलाती है । कहा जाता है ये जनरेशन किसी भी काम को कर सकती है और भला करे भी क्यों नहीं आज कल बच्चे पैदा होते ही iphone और ipad चलाते हैं । लेकिन कहते हैं कोई कितना ही स्मार्ट हो एक ना एक दिन जरूर काबू में आता है ।
जनरेशन की गलती कहें या कहें समय की मांग आज कल बच्चे टाइम से पहले ही बड़े हो जाते है 12 साल के बच्चों के दिल टूट रहे हैं और 19 साल के लोग पोकेमोन पकड़ रहे हैं सोचने वाली बात है जब बच्चा बड़ा होता है तो वो छुप कर पोर्न भी देखता है और घर वालों से बचने के लिए हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं कई बार इस पोर्न के चक्कर में बच्चे बड़े बड़े जुर्म कर बैठते हैं जिन्हें साइबर क्राइम कहा जाता है ।
दिल्ली में साइबर क्राइम की घटना सबसे ज्यादा होती हैं और इस स्मार्ट जनरेशन के चलते पुलिस को क्रिमिनल को पकड़ने में खासा मशकत करनी पड़ती है लेकिन सभी पोर्न देखने वाले सावधान हो जाएँ दिल्ली पुलिस एक ऐसा डिवाइस खरीदने जा रही है जो डिलीट हुए पोर्न कंटेंट को खोज निकालेगी बता देनीं ये डिवाइस अभी तक किसी के पास नहीं है । तो यंग स्मार्ट जनरेशन जो साइबर क्राइम में इन्वोल्वे है उनके अच्छे दिन जा चुके हैं ।
दिल्ली पुलिस का कहना है की इस डिवाइस की मदद से साइबर क्राइम को तो रोका ही जाएगा साथ ही चाइल्ड पोर्न या बदले के लिए इस्तमाल किये जाने वाले पोर्न कंटेंट को भी पकड़ा जा सकेगा । ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर को स्कैन कर उसमे से सारा डाटा जो की डिलीट किया जा चूका है निकाल लेगा और पोर्न कंटेंट को पहचान कर दिखाएगा । सबसे जरूरी बात है ये स्कैन करे हुए कंप्यूटर में कोई सबूत नहीं छोड़ता ।
जनरेशन की गलती कहें या कहें समय की मांग आज कल बच्चे टाइम से पहले ही बड़े हो जाते है 12 साल के बच्चों के दिल टूट रहे हैं और 19 साल के लोग पोकेमोन पकड़ रहे हैं सोचने वाली बात है जब बच्चा बड़ा होता है तो वो छुप कर पोर्न भी देखता है और घर वालों से बचने के लिए हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं कई बार इस पोर्न के चक्कर में बच्चे बड़े बड़े जुर्म कर बैठते हैं जिन्हें साइबर क्राइम कहा जाता है ।
दिल्ली में साइबर क्राइम की घटना सबसे ज्यादा होती हैं और इस स्मार्ट जनरेशन के चलते पुलिस को क्रिमिनल को पकड़ने में खासा मशकत करनी पड़ती है लेकिन सभी पोर्न देखने वाले सावधान हो जाएँ दिल्ली पुलिस एक ऐसा डिवाइस खरीदने जा रही है जो डिलीट हुए पोर्न कंटेंट को खोज निकालेगी बता देनीं ये डिवाइस अभी तक किसी के पास नहीं है । तो यंग स्मार्ट जनरेशन जो साइबर क्राइम में इन्वोल्वे है उनके अच्छे दिन जा चुके हैं ।
दिल्ली पुलिस का कहना है की इस डिवाइस की मदद से साइबर क्राइम को तो रोका ही जाएगा साथ ही चाइल्ड पोर्न या बदले के लिए इस्तमाल किये जाने वाले पोर्न कंटेंट को भी पकड़ा जा सकेगा । ये सॉफ्टवेर कंप्यूटर को स्कैन कर उसमे से सारा डाटा जो की डिलीट किया जा चूका है निकाल लेगा और पोर्न कंटेंट को पहचान कर दिखाएगा । सबसे जरूरी बात है ये स्कैन करे हुए कंप्यूटर में कोई सबूत नहीं छोड़ता ।
0 Comments