आज शारीरिक सम्बन्ध के अहसास से कोई भी अछूता नहीं है। लेकिन बहुत से ऐसे टिप्स है जो इस लाइफ में मजा दुगुना कर देते है। चिकनाई वाले पदार्थ के इस्तेमाल की कोई आवश्यकता नहीं है, परन्तु इसके इस्तेमाल से सेक्स को बेहतर बनाया जा सकता है। महिलाएं लुब्रीकेंट के साथ सेक्स का अधिक आनंद लेती हैं।
कैसे करें इन लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल:
# इन लुब्रिकेंट्स को कंडोम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। परन्तु कुछ पानी से निर्मित लुब्रीकेंट में ग्लिसरीन की भी कुछ मात्रा होती है जिससे महिलाओं में यीस्ट इन्फेक्शन हो सकता है।
# पानी से बने हुए लुब्रीकेंट को त्वचा जल्दी सोख भी लेती है इस तरह इनको फिर से लगाने की ज़रूरत भी पड़ सकती है। तेल निर्मित लुब्रीकेंट अच्छी चिकनाई प्रदान करते हैं।
# सिलिकॉन निर्मित लुब्रीकेंट काफी चिकने होते हैं, इनमे पानी की मात्रा नहीं होती और देर तक चलते हैं लेकिन इनका नुकसान ये है कि ये सिलिकॉन निर्मित सेक्स खिलौनों को ख़राब कर सकते हैं।
# यदि आप शावर में सेक्स कर रहे हैं तो आपके लिए सिलिकॉन निर्मित लुब्रीकेंट बेस्ट है। तेल से निर्मित लुब्रीकेंट का प्रयोग पुरुषो को हस्तमैथुन के वक्त करना चाहिए।
0 Comments