भारतवर्ष हमेशा से ही पर्यटन का केंद्र रहा है । यहां विदेशी लोग आते है घूमते फिरते है, मौज मस्ती करते है और लौट जाते है लेकिन कुछ पर्यटक होते है जो यहां आते है यही बस जाते है । ऐसा ही भारत के हिमाचल की वादियों में बसा एक गांव है जहां सिर्फ विदेशी बालाएं ही रहती है ।
# शुरुआत में जब इजरायली यहां आए तो उन्होंने जगह किराए पर लीं और धीरे-धीरे अपने गेस्ट हाउस, कैफे चलाए। यहां के इंटरनेट कैफे में बातचीत की भाषा हिब्रु है क्योंकि इजरायली ज्यादा अंग्रेजी नहीं समझते हैं।
# भारतीय पुरुष का वहां आना बैन है। हिमाचल की गोद में बसा कसोल गांव जिसे इजरायल से आने वाले टूरिस्ट की पहली पसंद कहा जाता है। आर्मी की ट्रेनिंग लेने के बाद इजरायली नागरिक इस गांव में इतनी तादात में आते हैं कि ऐसा लगता है यह कोई इजरायली गांव ही हो। इस गांव में भारतीय पुरुषों के आने पर पाबंदी है।
# यहां के आसपास के गांवों में इजरायली झंडे भी नजर आते हैं। शुरुआत में जब इजरायली यहां आए तो उन्होंने जगह किराए पर लीं और धीरे-धीरे अपने गेस्ट हाउस, कैफे चलाए। यहां के इंटरनेट कैफे में बातचीत की भाषा हिब्रु है क्योंकि इजरायली ज्यादा अंग्रेजी नहीं समझते हैं।
0 Comments