आज की युवा जेनेरशन काफी फ़ास्ट है। हाल ही में एक पोर्न स्टार ने बड़ा खुलासा किया है। 28 वर्षीय पोर्न स्टार निकिता बेलुसी ने बताया कि काफी दिनों से फेसबुक पर उन्हें 13 वर्ष की उम्र के लड़को के मैसेज आ रहे है और ये लड़के उनसे सेक्स की डिमांड कर रहे है।
13 साल के बच्चे कर रहे है सेक्स की डिमांड:
निकिता ने इन बच्चो को माता-पिता को इसका दोषी ठहराया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इन सभी बच्चो के मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किये है। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि- 'ये मैसेज उन पेरेंट्स के लिए जो अपने बच्चों की चिंता करते हैं...या नहीं भी।'
न्यूड फोटोज की डिमांड:
उन्हें जिन 3 बच्चो ने मैसेज किये है उनकी उम्र 12 और 13 वर्ष है। उनमे से दो बच्चो ने तो उनसे सेक्स की डिमांड की थी वही एक बच्चे ने उन्हें मैसेज कर उनके न्यूड फोटोज मैसेज करने की बात कही थी। उस बच्चे को जवाब देते हुए निकिता ने लिखा था कि- 'मैं न्यूड फोटोज तो नहीं, पर आपके इन मैसेज के स्क्रीनशॉट आपके माता-पिता को भेज सकती हूं।'
0 Comments