शायद आपको नहीं पता होंगे हस्थमैथुन से जुड़े यह मिथ

हमारे भारतीय समाज में सेक्स से जुड़े मामलो पर खुल कर बात नहीं की जाती है. जिस वजह से हमारे युवाओ को सेक्स का अधूरा ज्ञान होता है. और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथज ही इस दौरान उनसे कई गलतियां भी हो जाती है.
हस्थमैथुन एक ऐसा ही मसला है. वेसे तो यह स्वस्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता है. लेकिन इसका अत्यधिक प्रयोग आपके सेक्स जीवन और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. आज हम आपको हस्थमैथुन से जुड़े कुछ मिथ बताने जा रहे है-
- अधिक जोश से हस्थमैथुन करने पर लिंग में सूजन और असहनीय दर्द जैसी समस्याए हो सकती है.
- अपने कई लोगो को कहते सुना होगा की अत्यधिक हस्थमैथुन करने से हाथो पर बाल आने लग जाते है. यह बात बिलकुल बेतुकी है. यह न वैज्ञानिक रूप से संभव है और ना ही अब तक इस कोई मामला सामने आया है.
- हास्त्यहमेथुन को लेकर एक सबसे बड़ा मिथ यह है की इससे पुरुषो की उत्तेजना में भारी कमी आती है. इससे जुड़े भी कोई वैज्ञानिक साक्ष्‍य अभी तक सामने नहीं आये है.
- यह सवाल अक्सर लोगो के मन में उठता है की हस्थमैथुन कितनी बार करना आपके लिए सही रहता है. इसका अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया है. वेसे हस्थमैथुन की संख्या व्यक्ति के शारीरक और मानसिक स्थिति पर निर्भर करती है.

Post a Comment

0 Comments